लेटेस्टशिक्षा

आईएमएस में यूएसए के विशेषज्ञ के साथ वैश्विक वार्ता का आयोजन

गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में सतत व्यापार के लिए विकासशील प्रतिस्पर्धात्मक लाभ पर उभरती हुई प्रौद्योगिकी के प्रभाव पर एक वैश्विक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। यह महत्वपूर्ण वार्ता सत्र विश्व प्रसिद्ध कारपोरेट विशेषज्ञ आशीष पटेल, प्रबंध निदेशक मार्गन फ्रेंक्लिन कंसलटिंग वाशिगंटन यूएसए द्वारा किया गया। इस वार्ता कार्याक्रम की परिकल्पना संस्थान की निदेशक डॉ. उर्वशी मक्कड़ द्वारा की गयी। डॉ. अजय कुमार पटेल डीन स्टूडेंट अफेयर्स और डॉ. नवीन विरमानी एरिया चेयरपर्सन, आॅपरेशंस के समकलित प्रयासों से पीजीडीएम पाठयक्रम के छात्र-छात्राओं को इस वैश्विक वार्ता की महत्ता एवं उपयोगिता से अवगत कराया और छात्रों को वार्ता में भागेदारी हेतु प्रेरित किया।
संवाद सत्र के दौरान आशीष पटेल ने छात्रों को वर्तमान युग के प्रगतिशील कारोबारी माहौल के सन्दर्भ में पतिस्पर्धात्मक लाभ के स्रोत के रूप में प्रौद्योगिकी की रणनीतिक भूमिका प्रबंधन, प्रौद्योगिकी प्रबंधन, रचनात्मक सोच, नवाचार प्रबंधंन और कई अन्य समकालीन कार्यक्षेत्र से संबंधित कई पहलुओं पर चर्चा की तथा वैश्विक समूहों के सन्दर्भों और उदाहरणों का उपयोग करते हुए उन्होंने प्रौद्योगिकी प्रबंधन में उभरते रुझानों के बारे में बात की।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर अपने स्वागतीय सम्बोधन में संस्थान की निदेशिका डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने साझा किया। कॉलेज में उद्योग एवं कारपोरेट जगत के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर शैक्षणिक उत्कृष्टता को मजबूत करने पर एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि ग्लोबल टॉक सीरीज छात्रों के लिए एक परिवर्तनकारी चरण साबित होगी। सत्र में सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button