गाजियाबाद। दिल्ली गेट स्थित श्री दुर्गा देवी मठ प्राचीन मंदिर के श्रीमहंत परमानंद गिरी के ब्रह्मलीन होने के बाद सोमवार को गिरीशानंद गिरि महाराज को महंत बनाया गया श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों ने महंताई चादर विधि विधान से गिरीशा नंद महाराज को महंत बनाने की प्रक्रिया पूरी की। ब्रह्म मुहूर्त में मां बाला त्रिपुरा सुंदरी का पूजन और उसके बाद महंताई की चादर विधि संपन्न कराने में मंदिर के संरक्षक महंत हरी गिरि महाराज, श्री महंत प्रेम गिरि महाराज, श्री महंत नारायण गिरि महाराज, श्री महंत पृथ्वी गिरि महाराज, महंत देवेंद्र गिरि, महेश पुरी महाराज, शैलेंद्र गिरि महाराज, श्री महेंद्र धीरज गिरि महाराज, दिल्ली संत मंडल के नवल किशोर दास सहित विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों सहित श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर के पूर्व प्रवक्ता व श्री महंत नारायण गिरी के शिष्य विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान रहे। सभी साधु, सन्तों, महात्माओं को भेट पूजा देकर सन्तों की विदाई की गई एवं सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के संयोजन में दूधेश्वरनाथ मंदिर के प्रवक्ता सुधार ने अहम भूमिका निभाई।