उत्तर प्रदेशखेलगाजियाबाद
कल सुबह रन फार अखंड भारत के लिए दौड़ेगा गाजियाबाद

- राजनगर एक्सटेंशन से होगा दौड़ का शुभारंभ
गाजियाबाद। अखंड भारत मिशन द्वारा 13 अप्रैल यानी कल रविवार को गाजियाबाद मैराथन 2025 रन फॉर अखंड भारत का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन राजनगर एक्सटेंशन के सेंट्रल एवेन्यू मॉल से सुबह के समय शुरू होगी जो एक्सटेंशन के विभिन्न मार्गों से होते हुए केडल्यू दिल्ली-6 मॉल पर समाप्त होगी। मैराथन को मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद, एचआरआईटी विवि के कुलपति डॉ.अनिल अग्रवाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मैराथन के दौरान जुबा सेशन, योग सत्र, आधार नामांकन शिविर, आयुष्मान कार्ड शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, फिजियोथैरेपी सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। अखंड भारत मिशन के संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के मुताबिक सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, विजेताओं को पुरस्कार व निशुल्क टी शर्ट का वितरण किया जाएगा। मैराथन में भाग
लेने के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह पांच बजे का निर्धारित किया गया है।