गाजियाबाद। नजफगढ़ दिल्ली में स्थित यूशा रियो कराटे इंडिया द्वारा नार्थ इंडिया ओपन कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई। चैंपियनशिप में इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 9 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। काता और कुमिते इवेंट्स में 3 गोल्ड तथा 8 सिल्वर मेडल जीते। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में कराटे के काता इवेंट में अग्रिम अरोड़ा, आध्या भंडारी और पूरण सिंह ने गोल्ड मेडल जीता तथा कुमिते इवेंट में अग्रिम अरोड़ा, यश मेहता, भव्य प्रताप सिंह, आध्या भंडारी, दीक्षा त्यागी, संपूर्णा दास, अभिनव सिंह और समीक्षा सारू ने सिल्वर मेडल जीता। प्रतियोगिता के आयोजक मन्नू चौहान और मुख्य अतिथि बिट्टू पहलवान ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट्स देकर पुरस्कृत किया।