उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आरटीई के दाखिले कराने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन लगातार आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों को उनका शिक्षा का मौलिक अधिकार दिलाने के लिए प्रयास कर रही है। शिक्षाधिकारी और जिला प्रशासन बच्चों के दाखिले कराने का भरोसा तो देते हैं लेकिन प्राइवेट स्कूलों की मनमानियों के आगे बेबस और लाचार नजर आते हैं जिसका फायदा उठाकर स्कूल नियम के विरुद्ध जाकर आरटीई के चयनित बच्चों से छह महीने की स्टेटमेंट और तमाम अनावश्यक कागजात मांगकर उनके शिक्षा के मौलिक अधिकारों का माखौल उड़ा रहे हैं। आज ऐसे ही एक अनोखे मामले और आरटीई के बच्चों के दाखिले सुनिश्चित कराने के लिए जीपीए की टीम जिलाधिकारी के दरवाजे पर पहुंची। मामला है गाजियाबाद के विजयनगर स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल बिहारीपूरा का जिसमें आरटीई के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आरटीई के अंतर्गत चयनित दुर्बल वर्ग एवं अलाभित समूह के बच्चों को 19 अनावश्यक कागजात जमा कराने की सूची थमा दी जिसमें फैमिली मेंबर वर्क डिटेल, फैमिली मेंबर क्वांटिटी डिटेल, फैमिली आधार कार्ड आॅल मेंबर्स, मोटर बाइक की आरसी, लाइसेंस, पेन कार्ड, एड्रेस प्रूफ , हाउस टैक्स स्लिप, इलेक्ट्रिसिटी बिल स्लिप, इनकम सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, सैलरी स्लिप 3 मंथ्स, राशन कार्ड, बैंक पास बुक 6 मंथ बैंक स्टेटमेंट, आॅल फैमिली मेंबर राशन कार्ड, बच्चे का रिपोर्ट कार्ड, बच्चे की टीसी सर्टिफिकेट, जमीन के कागज, फरद पटवारी से साइन वाला, पटवारी से बना हुआ जमीन का नक्शा है। जीपीए ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर बताया कि जिंदल पब्लिक स्कूल द्वारा खुलेआम आरटीई अधिनियम 2009 के नियमों का उल्लंघन कर आरटीई के अंतर्गत चयनित अभिभावकों के बच्चो की गरीबी का मखौल उड़ाया जा रहा है। इसी तरह जिले के अन्य स्कूलों द्वारा भी आरटीई के बच्चों से अनावश्यक कागजात मांग कर स्कूल स्टाफ को घर भेजकर जांच कराई जा रही है जिसकी शिकायत पूर्व में अनेकों बार आपसे की जा चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी स्कूल पर कोई कार्यवाई सुनिश्चित नहीं की गई जिसके कारण जिले के अनेकों स्कूल अनावश्यक कागजात मांगकर आरटीई के बच्चों को शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित कर रहे हैं। जीपीए ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिंदल पब्लिक स्कूल पर एफआईआर दर्ज कराकर स्कूल की मान्यता रद्द करने की संतुति की जाए एवं आरटीई के सभी बच्चों के दाखिले तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित कराए जाएं। इस मौके पर अनिल सिंह, पूजा सिंह, धर्मेंद्र यादव, नरेश कुमार, ज्योति भाटी, राहुल कुमार, मोहित मावी, रमा, श्यामेंद्र कुमार, दीपाली पाल, मीनू सिंह, जया, मनीष कुमार, अनीता पाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button