गाजियाबाद में चला नगर निगम का बुल्डोजर, 20 करोड़ की सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराई


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में बुल्डोजर की कार्रवाई को लेकर भले ही सुप्रीम कोर्ट खफा हो लेकिन बुल्डोजर है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गाजियाबाद में भाजपा की महापौर सुनीता दयाल ने भूमाफियाओं द्वारा कब्जाई गई नगर निगम की बीस करोड़ की जमीन को मुक्त कराया है। महापौर को मीठापुर सिज्वान नगर खसरा नंबर 333, डूंडाहेड़ा में खसरा नंबर 123, 122, बेहरामपुर में खसरा नंबर 164, डूंडाहेड़ा में खसरा नंबर 106 और 193,194 पर अवैध कब्जा करने की जानकारी प्राप्त हुई जिसमें महापौर ने मौके पर सम्पत्ति के सभी अधिकारी, जोनल प्रभारी की टीम और स्थानीय पार्षद को मौके पर बुलाकर जमीनों का निरीक्षण किया और निगम की भूमि पर कब्जा पाया, अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में भी यहाँ तोड़फोड़ की जा चुकी है लेकिन दोबारा निर्माण कर लिया गया है जिसको लेकर महापौर ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और बहरामपुर में 5500 वर्गमीटर भूमि पर प्लॉटिंग ध्वस्त कराई गई जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ है। महापौर द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी भूमाफियाओं की कमर तोड़ने का कार्य किया जाएगा।