उत्तर प्रदेशगाजियाबादस्लाइडर

डेडीकेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के सफल संचालन के लिए लखनऊ में गाजियाबाद नगर निगम को किया गया सम्मानित

  • जन सहयोग से शहर में किया जा रहे हैं बेहतर कार्य: नगर आयुक्त
  • डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर शहर वासियों के लिए लाभकारी: महापौर

गाजियाबाद। डेडीकेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के 3 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश के सभी नगर निकायों में सम्मान समारोह आयोजित किए गए। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम अंतर्गत चल रहे डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के तीन वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न होने पर गाजियाबाद नगर निगम को नगर विकास मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही गाजियाबाद नगर निगम में जन सहयोग से किया जा रहे कार्यों की सराहना भी की गई।

गाजियाबाद निगम मुख्यालय में किया गया सम्मान समारोह

गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें शहर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें न केवल सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया बल्कि शहर हित में कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया जिसमें कई सामाजिक संस्थाएं, स्कूल तथा समाजसेवी शामिल रहे। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज तथा गाजियाबाद नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर शिवम उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम में डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर को आज 3 वर्ष पूर्ण हुए हैं जिसमें प्रतिदिन प्रात 4 बजे से आनलाइन साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर करने तथा मॉनिटरिंग करने का कार्य प्रारंभ हो जाता है जिसकी टीम को आज सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले इन शहरवासियों को किया गया सम्मानित

शहर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित करते हुए मोमेंटो भेंट किए गए। एमबी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल अंतिम चौधरी, वार्ड संख्या 69 लोहिया नगर के निवासी जयंत आनंद, रमा त्यागी, विजेंद्र कुमार संजयनगर, रमिता ग्रीन फील्ड स्कूल, निधि गोद जीकेजी इंटरनेशनल स्कूल, योगेश कुमार को सम्मानित किया गया।

महापौर ने निगम अधिकारियों के कार्य की सराहना की

महापौर सुनीता दयाल द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में आयोजित डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से जन समस्याओं के समाधान में भी बेहतर कार्य निगम अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जो की सराहनीय है। इसके अलावा गाजियाबाद नगर निगम को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जा रहा है जिसके प्रशस्ति पत्र लेने के लिए अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया है, जो कि शहर के लिए गर्व का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button