गाजियाबाद। कोलकाता में महिला डाक्टर की जघन्य हत्याकांड के विरोध में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के ओपीडी सेवा बंद रखने का आह्वान का गाजियाबाद के सभी चिकित्सकों ने पालन किया और संपूर्ण जगह आज डाक्टरों के क्लीनिकों पर ओपीडी सेवा नहीं दी गई। मरीजों को डाक्टरों के क्लीनिकों के यहां से बैरंग ही लौटना पड़ा, हालांकि निजी अस्पतलों की इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहीं और गंभीर मरीजों को इमरजेंसी में डाक्टरों ने देखा। पैथालॉजी लैब भी अधिकांश बंद रहीं। आईएमए गाजियाबाद की अध्यक्ष डाक्टर वाणी पुरी रावत के नेतृत्तव में आईएमए के सदस्यों द्वारा मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को उनके कार्यालय में दिया गया। ज्ञापन में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा की मांग के साथ डाक्टरों की सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की मांग भी की गई है।