शहर

खुली नीलामी से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को मिलेगी 70 करोड़ की राशि

Ghaziabad Development Authority will get Rs 70 crore from open auction

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में अनुसार 28.03.2025 को हिन्दी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में विभिन्न योजनाओं के रिक्त व्यवसायिक/आवासीय भूखण्डों के साथ-साथ कन्वीनियन्ट शॉपिंग भूखण्ड, दुकान भूखण्ड, ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड, मल्टीप्लैक्स भूखण्ड, ओल्ड एज होम भूखण्ड, सामुदायिक केन्द्र भूखण्ड, शिक्षण संस्थान भूखण्ड व नर्सिंग होम भूखण्ड, अनुज्ञप्ति (लाईसेंस डीड) के आधार पर पुराना बस अड्डा गाजियाबाद के सम्मुख स्थित आॅटों स्टैंड, सामुदायिक केन्द्रों एवं आर0डी0सी0, राजनगर व्हीकल फ्री जोन में निर्मित क्योस्को एवं इन्दिरापुरम विस्तार योजना के आवासीय भूखण्डों की नीलामी की गई। इस नीलामी में इन्दिरापुरम विस्तार योजना के 6 आवासीय भूखण्ड, इन्दिरापुरम योजना के 8 कन्वीनियन्ट शॉपिंग भूखण्ड, एक दुकान भूखण्ड, मधुबन-बापूधाम योजना के 9 निर्मित कन्वीनियन्ट शॉप, स्वर्णजयन्तीपुरम योजना के एक आवासीय भूखण्ड, कपूर्रीपुरम योजना के एक आर्ट गैलरी भूखण्ड, प्रताप विहार योजना के एक दुकान भूखण्ड एवं अनुज्ञप्ति (लाईसेंस डीड) के आधार पर पुराना बस अड्डा गाजियाबाद के सम्मुख स्थित आॅटो स्टैंड की नीलामी उच्चतम बोली के अनुसार हुई। उक्त सम्पत्तियों के सापेक्ष प्राधिकरण को लगभग 69.90 करोड़ की सम्भावित आय होगी। उक्त सम्पत्तियों की नीलामी अपर सचिव की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। जिसमें प्रभारी मुख्य अभियन्ता, विशेषकार्याधिकारी/प्रभारी व्यवसायिक, सहायक अभियन्तागण, लेखाकार, वरिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button