गाजियाबाद कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने किया विशेष यातायात जागरुकता कार्यशाला का आयोजन

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित जी डी गोयंका विद्यालय में ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा एक विशेष कार्यशाला यातायात जागरूकता, कानून एवं व्यवस्था तथा तंबाकू रोकथाम पर आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देना और दुर्घटनाओं से बचाव तथा तम्बाकू बौरा धूम्रपान से बचने के उपायों से अवगत कराना था। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के सह संस्थापक अवि गोयल और प्रधानाचार्या योगिता कपिल शर्मा द्वारा अतिथियों के स्वागत और सम्मान से हुई। इसके बाद अपर पुलिस आयुक्त यातायात सच्चिदानंद ने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि भारत में हर वर्ष लाखों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें से एक बड़ा प्रतिशत युवा और स्कूली छात्रों का होता है। उन्होंने छात्रों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने की महत्ता, सड़क पार करते समय सावधानी बरतने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और मोबाइल का प्रयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाये बताए। उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा की भी शपथ दिलाई और छात्रों को इससे संबंधित वीडियो भी दिखाई। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाएं। सीडीओ अभिनव गोपाल ने तंबाकू और धूम्रपान के दुष्प्रभावों से भी बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम में तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग और सांस की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी समझाया कि तंबाकू न केवल शरीर को नुकसान पहुंचाता है बल्कि मानसिक विकास पर भी बुरा असर डालता है। छात्रों ने तंबाकू से दूर रहने की शपथ ली और नशे से संबंधित किसी भी वस्तु के प्रति ना कहने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम सभी के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। इस कार्यक्रम से सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्राप्त हुई और उन्होंने नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
