
गाजियाबाद। जीडीए वीसी अतुल वत्स द्वारा अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को प्राधिकरण के दस्ते ने बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन जोन-3 के प्रभारी के नेतृत्व में वीरेन्द्र चौधरी द्वारा सूर्या गार्डन के सामने, गाजियाबाद पर लगभग 20 बीघे में, प्रमोद शर्मा द्वारा खसरा संख्या-1514 व 1519, इन्दिरा एन्क्लेव व सिटी पार्क के मध्य, एनडीआरएफ रोड, गाजियाबाद पर लगभग 9 बीघे में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियंता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता समस्त सुपरवाईजर, प्राधिकरण पुलिस दस्ता एवं क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रहा।