अवैध निर्माणों पर जीडीए ने कसा शिकंजा, प्रवर्तन जोन-1 में भूखंड-दुकान की ध्वस्त

गाजियाबाद। प्रभारी प्रवर्तन जोन-1 के नेतृत्व में मंगलवार को मनोज त्यागी द्वारा खसरा संख्या 85 ग्राम गुलधर निकट संस्कार स्कूल, मेरठ रोड, गाजियाबाद पर लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग, विकास त्यागी, विपिन त्यागी द्वारा खसरा संख्या-1227, मोरटा, हमतुम रोड, राजनगर एक्सटेंशन में दुकान का निर्माण किया गया था, विकास त्यागी उर्फ भोलू पुत्र गिरीश त्यागी द्वारा खसरा संख्या 1224 ग्राम मोरटा हम तुम रोड गाजियाबाद भूतल पर दुकान/कार्यालय के लिए दीवारों का निर्माण, श्याम लाल त्यागी द्वारा खसरा संख्या संख्या-485 सद्दीकनगर में भूतल पर लगभग 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में व्यवसायिक निर्माण एवं शौकी चौधरी द्वारा खसरा संख्या-225, ग्राम नूरनगर के लगभग 6000 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग के लिए मिट्टी भराई, चारदीवारी एवं उपविभाजन आदि का कार्य किया गया था। उपरोक्त अवैध कालोनियों में कालोनाईजर द्वारा बनायी जा रही सड़क, बाउन्ड्रीवॉल, साईट आॅफिस एवं दुकानों आदि को ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं/निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हें नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-1 द्वारा लोगों को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जायेगा। उपरोक्त अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता गण, प्रवर्तन जोन-1 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।