उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

जीडीए का बड़ा एक्शन, मोदीनगर क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग पर चलाया बुलडोजर

गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में 23.05.2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 के नेतृत्व में मलकीत सिंह पुत्र श्री सुच्चा सिंह, ब्रजेश शर्मा पुत्र श्री ब्रम्हदत्त शर्मा व अरूण तोमर, ग्राम अबूपुर मोदीनगर के द्वारा खसरा संख्या-224, के लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में, सतीश शर्मा, केशव शर्मा व श्रीमती बबीता, ग्राम-काजमपुर मोदीनगर के खसरा संख्या-99/1 के 10 बीघा क्षेत्रफल में एवं अजय कुमार, ओमवीर शर्मा व अमित गुप्ता, ग्राम-सीकरी कला, मोदीनगर गाजियाबाद के खसरा संख्या-423 व 472 पर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी विकसित करने के लिये सड़कों के निर्माण हेतु मिट्टी भराई व चिनाई कर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। उक्त अवैध कॉलोनी में कॉलोनाइजरों द्वारा बनाई गई सड़क बाउंड्रीबॉल, साईट आॅफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान कॉलोनाइजर/निर्माणकताओं द्वारा भारी विरोध प्रकट किया गया , परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। मौके पर उपस्थित लोगों से यह अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय करने पर होने वाली धनहानि एवम धोखाधड़ी के लिए क्रेता स्वयं जिम्मेदार होगा। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, समस्त सुपरवाईजर/ मेट, स्थानीय पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button