गाजियाबाद

जीडीए ने शहर में हरियाली बढ़ाने के नए पार्कों का विकास और वृक्षारोपण अभियान किया शुरू

गाजियाबाद। शहर में दिन प्रतिदिन जनसंख्या घनत्व बढ़ने, शहर के मध्य से अन्तरजनपदीय एवं अर्न्तराज्यीय वाहनों व ट्रेनों के आवागमन से वातावरण दूषित होता है। जिसके लिये जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स द्वारा शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिये विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस क्रम में प्राधिकरण द्वारा पर्यावरण सुधार कार्यक्रम के अर्न्तगत प्रति वर्ष वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संचालित किया जाता है। इसके अतिरिक्त शहर में अधिक से अधिक हरियाली विकसित करने के लिये नये पार्को का विकास एवं पूर्व विकसित पार्को का सुदृढ़ीकरण एवं समुचित रख-रखाव प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण एवं सन्तुलन की दृष्टि से मधुबन-बापूधाम योजना के डी-ब्लॉक में 3 पार्क एवं बी-ब्लॉक में 5 पार्क यानी कुल 8 पाकों (क्षेत्रफल 25000 वर्ग. मी.) का उद्यानिक विकास, प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। पार्कों को जन उपयोगी व आकर्षक बनाने के लिये लैण्डस्केपिंग, सिंचाई हेतु स्प्रिंकलर सिस्टम, बच्चों के खेल-कूद हेतु झूले, अल्प विश्राम हेतु गार्डन बैन्च व डस्टबिन की स्थापना की जायेगी। पार्को में भ्रमण एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु कच्चे पाथ निर्मित किये जा रहें है। सभी पार्को में फलदार, छायादार एवं शोभाकार पौधों जैसे-आम, जामुन, शहतूत, कदम, अमलतास, कचनार, चॉदनी, टिकोमा, गुडहल, फाईक्स बैन्जामिना आदि पौंधो का रोपण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जीडीए उपाध्यक्ष द्वारा ग्रीष्मऋतु को मददेनजर रखते हुये निर्देशित किया गया है कि सभी पार्कों, सैन्ट्रलवर्ज, ग्रीनवर्ज आदि पर नियमित रूप से आवश्यकतानुसार वाटरिंग आदि की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button