शहर

जीडीए ने मुरादनगर के गांव बसंतपुर सैंतली में 10 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुल्डोजर

GDA ran a bulldozer on the illegal plotting being done on 10 bigha land in village Basantpur Santli of Muradnagar

गाजियाबाद। जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर प्रवर्तन प्रभारियों द्वारा अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन- 2 के नेतृत्व में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में राजेंद्र द्वारा ग्राम बसंतपुर सैंथली, मुरादनगर के पास गाजियाबाद में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी । ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं व निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। मौके पर उपस्थित लोगों से यह अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें। स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अभियन्ता एवं समस्त सुपरवाईजर/ मेट, स्थानीय पुलिस बल, तथा प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button