कार्यशाला का आयोजन कर जीडीए अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित

गाजियाबाद। जीडीए वीसी के निर्देशानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्राधिकरण सभागार में राजेश मेहतानी (रिटायर्ड डायरेक्टर) सेन्टर फोर एक्सीलेंस एंड ट्रेनिंग, यूपी हाउसिंग एंड डवलपमेंट बोर्ड लखनऊ के द्वारा 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुआ, जिसमें राजेश मेहतानी के द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर सचिव , वित्त नियंत्रक, विशेषकार्यधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता के साथ समस्त लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारी उपस्थित थे। कल 3.05.2025 को भी उक्त कार्यशाला निर्धारित समय पर सम्पादित किया जायेगा।