जीडीए ने तोड़ी निर्माणकर्ताओं के अवैध सपनों की दीवार, संजयनगर सेक्टर-23 में चला बुल्डोजर

गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में 3.5.2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-3 के नेतृत्व में आदेश कुमार त्यागी द्वारा पी-39, सैक्टर-23, संजयनगर पर अनाधिकृत रूप से बनायी गई बाउण्ड्रीवाल को ध्वस्त किया गया, इसके अतिरिक्त जगदीश यादव एवं नीरज चौधरी द्वारा खसरा संख्या-655, ग्राम सदरपुर शिवालय, गाजियाबाद पर लगभग 7.00 बीघे में, विनीत सेहरावत द्वारा खसरा सं0-349 व 417, ग्राम मटियाला, गाजियाबाद पर लगभग 12.00 बीघे में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क आदि के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं व निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हें नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। मौके पर उपस्थित लोगों से यह अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें। स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता एवं समस्त सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा।