- पावर कारपोरेशन मांग रहा है आवंटियों से 22 हजार रुपए
- फ्लैट लेते समय बिल्डर को आवंटी कर चुके हैं भुगतान
- दोहरी मार से बिलबिला गए हैं रेजीडेंट्, अफसरों से लगाई गुहार
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की कई सोसायटियों में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। रेजीडेंट्स बिल्डरों की मनमानी से तो परेशान थे ही अब पावर कारपोरेशन ने भी आवंटियों पर जबरन मीटर लगाकर आर्थिक बोझ डाल दिया है। यह मामला राजनगर एक्सटेंशन की बांके बिहारी सरनम सोसायटी का है। सोसायटी के रेजीडेंट्स का आरोप है कि जब उन्होंने यहां फ्लैट लिया था तब बिल्डर ने विद्युत मीटर के नाम पर 30-50 हजार रुपए लिए थे। सबकुछ ठीकठाक चल रहा था कि अब बिल्डर और पावर कारपोरेशन की मिलीभगत से उन्हें फिर से सरकारी मीटर लगाने की बात कहकर लगभग 22 हजार रुपए की मांग की जा रही है। कोरोना की मार से अभी लोग उभरे नहीं हैं कि एक और भार उन पर डाला जा रहा है। रेजीडेंटस ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है और गुहार लगाई है कि उनका मीटर यथास्थिति में रहने दिया जाए।