गाजियाबाद। एक तरफ जहां सीएम योगी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की सहूलियतें प्रदान किए जाने का दावा करते हैं तो दूसरी तरफ सरकारी विभागों के अधिकारी उद्यमियों की शिकायतों पर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। इसका जीता जागता सुबूत बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र है। इस क्षेत्र में छोटे-बड़े सैकड़ों उद्योग संचालित हैं लेकिन यहां सड़कें ऐसी हैं कि जरा सी बारिश में कीचड़ हो जाती है और गर्मियों में धूल के गुब्बार उड़ते हैं। इन समस्याओं से आजिज आ चुके इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेस कान्फ्रेंस कर ऐलान किया कि यदि 15 दिन के भीतर इस समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो वे मजबूर होकर अपने-अपने उद्योगों को बंद कर ताला लगा देंगे और उनकी चाबियां जिलाधिकारी को उनके कार्यालय में जाकर सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि सैकड़ों पत्र लिखने के बाद भी अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जनप्रतिनिधि भी उन्हें सिर्फ आश्वासन की पुड़िया बनाकर सुबह-शाम खाने को दे देते हैं। ऐसे में उनके सामने अपने उद्योग बंद करने के सिवा कोई चारा नहीं बचता है। प्रेस कान्फ्रेंस में मंजीत सिंह, नवीन अग्रवाल, संजीव सचदेवा, सौरभ मित्तल, अनिल तनेजा आदि मौजूद रहे।