- अन्त्योदय कार्डधारक को एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक भी मिलेगा
- सीएम योगी ने की अपील, कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं
लखनऊ। कोविड काल के दौरान प्रदेश के लोगों को निशुल्क खादान्न उपलब्ध कराया गया। जरूरतमंद लोगों को इसका बड़ा लाभ मिला है। प्रदेश की योगी सरकार ने अब एक और निर्णय लिया। योगी सरकार ने मार्च 2022 तक राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खादान्न वितरित महाअभियान का शुभारंभ किया है। महाअभियान के तहत प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को 80 हजार राशन की दुकानों के माध्यम से माह दिसम्बर, 2021 से माह मार्च, 2022 तक नि:शुल्क राशन वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार आज नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण की एक बड़ी योजना को आगे बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2020 में माह अप्रैल से नवम्बर तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से एक बड़ा अभियान चलाया था। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ जरूरतमंदों सहित देश के 80 करोड़ पात्र लोग लाभान्वित हुए। वर्ष 2020 में राज्य सरकार ने भी अप्रैल, मई, जून, तीन माह नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किया था, जिससे प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को इस सुविधा का लाभ प्राप्त हुआ।
सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी केन्द्र व प्रदेश सरकार ने नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था को प्रारम्भ किया। मई, 2021 (रामनवमी) से दीपावली तक केन्द्र सरकार ने 7 माह तक नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण की योजना लागू की थी। प्रदेश सरकार ने भी अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को माह जून, जुलाई तथा अगस्त, 2021 तक नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से डबल खाद्यान्न का लाभ प्रत्येक जरूरतमन्द को प्राप्त हो इसके लिए वृहद खाद्यान्न वितरण योजना का पुन: शुभारम्भ कर दीपावली से होली तक आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारक को नि:शुल्क अनुमन्य खाद्यान्न के साथ ही एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक, एक किलो दाल व एक किलो चीनी उपलब्ध करायी जा रही है। इसी प्रकार प्रत्येक पात्र गृहस्थी कार्डधारक को अनुमन्य खाद्यान्न के साथ ही नि:शुल्क एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक तथा एक किलो दाल उपलब्ध करायी जा रही है। केन्द्र तथा राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली यह सहायता एक सम्बल है ताकि कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जा सके।
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर यूपी में काबू पाया गया लेकिन हमें नए वैरिएंट को लेकर सतर्क रहना होगा और पूरी सावधानी बरतनी होगी।
प्रधानमंत्री के मंत्र फ्री में वैक्सीन, सबको वैक्सीन को हम जीवन में उतारें। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन नहीं ली है, वह वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इस अवसर पर विधायी और न्याय मंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी, मीना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।