- सभी केन्द्र अलर्ट पर, जुकाम, खांसी व बुखार लक्षण होने पर कराएं जांच
गाजियाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि जनपद में कुल 42 कोविड जांच केंद्र, मेरा कोविड केंद्र के रूप में सक्रिय हैं। इन केंद्रों पर जाकर निशुल्क कोविड जांच कराई जा सकती है। कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर सभी केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी नागरिक को यदि जुकाम, खांसी या बुखार जैसे लक्षण आते हैं तो अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर अपनी जांच अवश्य कराए।
सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) सरस्वती कालोनी- साहिबाबाद, यूपीएचसी मकनपुर, यूपीएचसी हरसांव- गोविंदपुरम, यूपीएचसी दीनदयालपुरी-नंदग्राम, यूपीएचसी महेंद्रा एंकलेव-शास्त्रीनगर, यूपीएचसी महाराजपुर-एक, यूपीएचसी शालीमार गार्डन, यूपीएचसी न्यू डिफेंस कालोनी साहिबाबाद, यूपीएचसी भोपुरा, यूपीएचसी कड़कड़ मॉडल, यूपीएचसी कनावनी, यूपीएचसी खैरातीनगर-विजयनगर, यूपीएचसी अर्थला- मोहन, यूपीएचसी शहीदनगर-दो, यूपीएचसी मिजार्पुर- विजयनगर, यूपीएचसी न्यूपंचवटी कालोनी- कोटगांव, यूपीएचसी ईस्ट जवाहरनगर- लोनी, यूपीएचसी वेदविहार-लोनी, यूपीएचसी-ईस्ट मुस्तफाबाद- लोनी, यूपीएचसी संतोष विहार- लोनी, यूपीएचसी इंदिरापुरी लक्ष्मीगार्डन – लोनी, यूपीएचसी लालबाग – लोनी, यूपीएचसी राहुल गार्डन लोनी, यूपीएचसी खोड़ा गांव-खोड़ा, यूपीएचसी भूपेंद्रपुरी, यूपीएचसी शिवपुरी- मोदीनगर, यूपीएचसी कृष्णा नगर- मोदीनगर, यूपीएचसी बृजविहार – मुरादनगर, रामलीला मैदान- घंटाघर, सीजीएचएस डिस्पेंसरी कमला नेहरु नगर, इंदिरापुरम गुरूद्वारा, यूपीएचसी वैशाली, जिला महिला चिकित्सालय, संयुक्त जिला चिकित्सालय संजयनगर, ईएसआईसी अस्पताल राजेंद्र नगर- साहिबाबाद, विजयनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) लोनी, सीएचसी मोदीनगर, सीएचसी मुरादनगर, सीएचसी डासना, पीएचसी भोजपुर और पीएचसी दुहाई में ह्लमेरा कोविड केंद्र सक्रिय है।
सीएमओ ने कहा कोविड और इसके नए वेरियंट से बचाव के लिए भी मॉस्क का इस्तेमाल और दो गज की शारीरिक दूरी के साथ लगातार हाथों की सफाई करते रहना ही सबसे बेहतर उपाय है। अपना ध्यान रखें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने से ही हम खुद को कोविड से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा ह्ययदि आपने अब तक वैक्सीन नहीं लगवायी है तो नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविडरोधी वैक्सीन अवश्य लगवाएं।ह्ण टीकाकरण होने से कोविड के मामले गंभीर नहीं होते हैं, अधिकतर मामलों में तो अस्पताल जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती।