- प्रदेश सरकार नि:शुल्क राशन के साथ दे रही है बैग
- लाभार्थी को राशन लाने ले जाने में नहीं होगी असुविधा: वीके सिंह
- बैग में राशन पाकर लाभार्थी हुए गदगद
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कांशीराम आवास योजना प्रताप विहार में लाभार्थियों को राशन के साथ-साथ उन्हें बैग का भी वितरण किया। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने भी संजय नगर में कोटेदार अनुज राघव एवं मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी द्वारा कोटेदार नरेश की दुकान से निशुल्क खाद्यान्न बैग वितरित किए। आपूर्ति विभाग एवं सूचना विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सांसद वीके सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आमजन की सुविधा एवं बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क राशन के साथ ही राशन ले जाने के लिए बैग भी उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि अब राशन ले जाने में किसी समस्या या राशन के बारिश में भीगने से निजात मिल सकेगी और सभी का राशन सुरक्षित घर पहुंचेगा। उन्होंने राशन विक्रेता चमन शर्मा की दुकान पर प्रतीक स्वरूप 50 लाभार्थियों को राशन बैग वितरित किये। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने संजय नगर में राशन डीलर अनुज राघव की दुकान पर 50 राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे बैग में खाद्यान्न उपलब्ध कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया की सार्थक सोच के परिणामस्वरूप खाद्यान्न के साथ बैग भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों में जहां विभिन्न प्रकार की अव्यवस्थाओं के मध्य राशन का वितरण किया जाता था वहीं अब लाभार्थी सम्मान के साथ बैग में खाद्यान्न को घर ले जा सकेंगे। मुरादनगर विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी द्वारा डीलर नरेश की दुकान पर पहुंचकर 50 राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे बैग में खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बरसाती सीजन में लाभार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राशन लाने ले जाने के लिए एक बैग का भी दिया जा रहा है। बैग में राशन पाकर अब लाभार्थी का खाद्यान्न बरसात से सुरक्षित रह सकेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना का लाभ आमजन तक पहुंचे जिसके लिए प्रशासन अपना पूरा सार्थक प्रयास करेगा। जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अंत्योदय कार्डधारियों को निशुल्क खाद्यान्न व बैग का वितरण सरकार की मंशा के अनुरूप कराया जाएगा। जनपद में लगभग 4 लाख 21 हजार राशन कार्ड होल्डर हैं जिनमें से लगभग 8500 अंत्योदय कार्डधारक हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, उप जिलाधिकारी सदर डीपी सिंह, सूचना विभाग से गौरव दयाल आदि मौजूद रहे।