पूर्व पार्षद जाकिर सैफी का आरोप-नगर निगम अधिकारियों ने वार्ड नंबर 95 की जनता का पानी कर दिया बन्द

गाजियाबाद। पूर्व पार्षद जाकिर अली सैफी ने नगर निगम अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वार्ड नंबर 95 में नगर निगम अधिकारियों ने पेयजल आपूर्ति को बंद कर दिया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि दुश्मन देश पाकिस्तान का पानी बंद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि लेकिन निगम अधिकारियों ने तो उक्त वार्ड की जनता का ही पानी बंद कर दिया है। पूर्व पार्षद जाकिर अली सैफी, वार्ड नंबर 95 की पार्षद रुकसाना सैफी के नेतृत्व में वार्ड के लोगों ने इस समस्या को निगम के अधिकारियों के समक्ष रखा। उन्होंने दिए शिकायती पत्र में कहा कि वार्ड नंबर 95 में फेल व खराब 05 एचपी के 5, 10 एचपी के 5 मिनी नलकूप, 30 एचपी के 2 बड़े नलकूप शोपीस बने हुए हैं। उन्हें ठीक कराने के लिए वे जनता के साथ पानी की गम्भीर समस्या के समाधान कराने के लिए नगर आयुक्त को शिकायती पत्र देने के लिए गए थे, लेकिन नगर निगम गाजिÞयाबाद मुख्यालय में नगर आयुक्त सहित जल कल विभाग के कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे, जिसके बाद अपर नगर आयुक्त अरविंदर सिंह ने क्षेत्रीय पार्षद रुकसाना सैफी व पूर्व पार्षद जाकिर अली सैफी एवं क्षेत्र की जनता की पानी संबंधी समस्या सुनी, शिकायती पत्र लेकर संज्ञान लिया और जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।