देहरादून। सावन शुरू होते ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो जाता है। कांवड़िया गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार सख्त नजर आ रही है। कांवड़ियों को बॉर्डर पर रोकने और उन्हें क्वारंटीन करने के लिए देहरादून पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। यदि कोई कांवड़ियां यहां आता है तो उसे दून शहर और विकासनगर की धर्मशाला में क्वारंटीन किया जाएगा। पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिला है कि जिले में धोखे से प्रवेश करने वाले कांवड़ियों को 15 दिन तक क्वारंटीन किया जाए। इसके लिए जैन धर्मशाला और विकासनगर क्षेत्र में वैश्य धर्मशाला को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है।
इधर, बॉर्डर पर उन्होंने सख्ती बरतने का निर्देश दिए है। बॉर्डर चेक पोस्ट आशारोड़ी, कुल्हाल, दर्रा गेट पर चेकिंग मजबूत करने के लिए 14 दरोगा, दो हेड कांस्टेबल और 52 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। आशारोड़ी के लिए एक प्लाटून पुरुष पीएसी, डेढ़ सेक्शन महिला पीएसी, कुल्हाल में डेढ़ सेक्शन पुरुष पीएसी और ऋषिकेश में एक प्लाटून पुरुष पीएसी तैनात की गई है।