फ्लैट ओनर फेडरेशन व आरडब्लूए फेडरेशन ने अतिरिक्त सहायक पुलिस कमिश्नर यातायात से की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग

गाजियाबाद। मंगलवार को पुलिस लाइन में फ्लेट ओनर फेडरेशन और आर डब्लू ए फेडरेशन गाजियाबाद के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ अतिरिक्त सहायक पुलिस कमिश्नर यातायात सच्चिदानंद ने बैठक की। फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए यातायात विभाग को अन्य विभागों सर सम्पर्क कर तालमेल बनाना चाहिए जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस की समस्याओं जैसे ट्रैफिक कांस्टेबल्स की कमी, लोगों का यातायात नियमों का पालन न करना, धन की कमी, दूसरे विभागों से सहयोग न मिलना, जब्त किये गये वाहनों के लिए जगह न होना, जनसंख्या और वाहनों का लगातार बढ़ना आदि की हमें जानकारी है लेकिन आवश्यकता प्रभावी समाधान ढूंढने की है। अन्य विभाग यदि सहयोग नहीं करते है तो सिविल सोसाइटी यातायात पुलिस का साथ देगी।
इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने लाल कुआं से हिंडन तक तीन कट बंद किये जाने और दो यू टर्न बनाने, शासन को पत्र लिखकर शहर की मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए इंटीग्रेटिड ट्रेफिक कंट्रोल सिस्टम, डिवाइडर्स की ऊंचाई बढ़ाना और मरम्मत, बसों और टेंपों के लिए स्टैंडों का निर्माण, टेंपों और ई-रिक्शा चालकों के लिए आम भाषा में प्रशिक्षण, चालान और लाइसेंस के निर्देश जारी करने, सभी चौराहों से ई रिक्शा, ठेली और भिखारियों को सख्ती से हटाये जाने, इलेक्ट्रिक सिटी बसों की संख्या और आवृत्ति बढ़ाये जाने, रूट और समय और किराए की जानकारी मीडिया के माध्यम से प्रकाशित करने तथा बसों का गंतव्य अंतिम मील कनेक्टिविटी के अनुकूल करने जिससे लोग निजी कारों के उपयोग को कम करें, सभी स्कूलों, अस्पतालों, बैंको की चारदीवारी में ही अपने वाहनों को पार्क करने के निर्देश देने, दुकानदारो को फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने, राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के बाहर अनधिकृत टैम्पो स्टैंड हटाने, ट्रैफिक जाम का यातायात पुलिस स्वयं संज्ञान लेने के सुझाव दिए हैं। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सचिदानन्द ने सभी समस्याओं को सुना और प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने सिविल सोसाइटी को सहयोगी के रूप में रखने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने साइबर एवं अन्य शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम के नम्बर 9643322904 पर तुरंत जानकारी देने का सुझाव दिया है। इस मौके पर मुकेश अग्रवाल, डॉ. ऋचा सूद , ज्ञान सिंह , चन्दन सिंह , गणेश दत्त , राजेन्द्र त्रिपाठी , अंजु शर्मा , मोनिका गोयल , डॉ आरपी शर्मा, गौरव बंसल, एम एल वर्मा एवं अश्विनी वाधवा आदि मौजूद रहे।