

गाजियाबाद। वनवास फिल्म के मुख्य अभिनेता उत्कर्ष शर्मा की गाजियाबाद में आयोजित विशेष प्रीमियर शो ने दर्शकों और अतिथियों के लिए एक यादगार अनुभव प्रस्तुत किया। फिल्म के प्रीमियर में उपस्थित सभी अतिथियों ने इस शानदार पारिवारिक फिल्म में उत्कर्ष शर्मा के बेहतरीन अभिनय की प्रशंसा की। दर्शकों ने उनके साथ सेल्फी लीं, फोटो खिंचवाए और मूवी का आनंद उठाते हुए उनके अभिनय की गहराई को महसूस किया। उत्कर्ष शर्मा के साथ मूवी देखकर रूबरू होने का यह मौका सभी के लिए खास बन गया। फिल्म स्टार उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि मैं मुंबई से गाजियाबाद आकर आप सभी के बीच बहुत अपनापन महसूस कर रहा हूं। यूं तो मेरा गाजियाबाद आना इस संदेश को युवाओं तक पहुंचाना है कि मां बाप की सेवा ही असली हमारे परिवार की खुशी का आधार बन सकता है। क्योंकि जो आज बच्चे हैं वो ही कल के मां बाप है। ये संस्कारों का चक्र है जिसे हम सभी को उसी दायरे में रहकर पूरा करना है जिन दायरों में रहकर हमारी परवरिश हुई है। हमें वृद्धा आश्रम कुप्रथा के पदार्पण होने देने से रोकना है। यह परिवार और समाज दोनों पर अभिशाप है। इस मौके पर सभी ने फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा को दिल को छू लेने वाली इस फिल्म के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही, आयोजन में पधारे सभी अतिथियों ने फिल्म निमार्ता और निर्देशक की प्रशंसा करते हुए वनवास को एक बेहतरीन पारिवारिक फिल्म बताया। पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने में बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर मनोज शर्मा , जर्नलिस्ट अपूर्वा चौधरी, भारत का बदलता शासन के संपादक ललित चौधरी, भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी का योगदान सराहनीय रहा। इसके अलावा, कार्यक्रम की सफलता के लिए बाकी समाजसेवियों का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और दर्शकों का आयोजक मंडल की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। यह प्रीमियर शो न केवल फिल्म के लिए बल्कि सभी अतिथियों के लिए भी एक यादगार अनुभव साबित हुआ। शो के उपरांत फिल्म स्टार उत्कर्ष गाजियाबाद मेरठ रोड स्थित क्लाउड 9 के डायरेक्टर विवेक त्यागी के राजनगर स्थित आवास पर सहभोज के लिए पहुंचे और आयोजकों तथा परिवारजनों से मुलाकात की। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक त्यागी के आग्रह पर फिल्म स्टार उत्कर्ष शर्मा ने जल्द ही फिर एक बार गाजियाबाद अपनी नई फिल्म के प्रीमियर पर आने के लिए कहा।