- मेरठ में हुई मंडलीय खरीफ उत्पादक संगोष्ठी
मेरठ। शासन की इसी मंशा के अनुरूप खरीफ की फसल की पैदावार बढ़ाने के मकसद से मंगलवार को मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आडिटोरियम में मंडलीय खरीफ उत्पादक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिंह ने की। गोष्ठी में कृषि विभाग के समस्त अधिकारी तथा भारी संख्या में कृषकों ने भाग लिया। किसानों ने कृषि उत्पादन आयुक्त के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं जिनका कृषि उत्पादन आयुक्त ने जवाब दिया। संगोष्ठी में मुख्य रूप से फसल उत्पादन के दौरान किसानों के सामने आने वाली समस्याओं के निस्तारण के साथ कम खर्च में अधिक पैदावार और भूमि की उत्पादन क्षमता को बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई। संगोष्ठी में गाजियाबाद से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक उपस्थित रहे। संगोष्ठी में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद का पक्ष मजबूती के साथ रखा। उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त को अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में खरीफ फसल के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने जानकारी दी कि जनपद में खाद, बीज एवं कृषि रक्षा रसायनों की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है, साथ ही कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों को शासन द्वारा किसानों से संबंधित संचालित कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए न्याय पंचायत, विकासखंड स्तर पर प्रगतिशील किसानों का डेटाबेस बनाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कृषि उत्पादन आयुक्त को बताया कि गोष्टी के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को लाभान्वित करने के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। संगोष्ठी में मेरठ मंडल आयुक्त सुरेंद्र कुमार सिंह, मुरादाबाद आयुक्त अजनेय कुमार सिंह, सचिव कृषि निदेशक, उद्यान निदेशक, मंडी निदेशक के अलावा सहारनपुर, मुरादाबाद एवं मेरठ मंडल के समस्त जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे।