- मिस्टर फेयरवेल चुने गए शिवम व मिस फेयरवेल का रिया को मिला खिताब
गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी ग्रुप आफ इंस्टीटूशन्स के प्रबन्धन विभाग (एमबीए) द्वितीय वर्ष के छात्रों का फेयरवेल (विदाई समारोह) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भा देवी मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अंजुलअग्रवाल, डीपीएसएचआरआईटी कैम्पस की मैनेजिंग डायरेक्टर वैशाली अग्रवाल, महानिदेशक डा. वी. के. जैन, समूह निदेशकडा. एन. के. शर्मा, प्रबन्धन विभाग की विभागाध्यक्ष डा. मधुबाला, सी. एन. सिन्हा (एच. एम. निदेशक), डा. निर्दोष अग्रवाल (मैनेजमेंट निदेशक) आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रीति मिश्रा व छात्र अभिषेक ने किया। कार्यक्रम में एमबीए के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के नृत्यों जैस ेयुगल नृत्य में शिवानी कसाना व साक्षी, एकल नृत्य शिवानी शर्मा, सोलो डांस में छवि, रेम्पवॉक, फनी डांस में ेंअभिषेक, हिमांशु, प्रीति मिश्रा को, मेडी शो में अभिषेक, हिमांशु, गायन में वैष्णवी व शाहनम, स्पीच (वाचक) में शिखा आदि ने प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के अन्तिम चरण में मिस्टर फेयरवेल शिवम व मिस फेयरवेल रिया चुने गये। इस प्रकार जुनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को विदाई दी। प्रबंधन विभाग के शिक्षकों में प्रबंधन विभागाध्यक्ष डा. मधुबाला, डा. ललन त्रिपाठी, डॉ. रूपांजली आचार्य, रामप्रकाश पांडे, अंकुरभामू, काजल शर्मा, फैजलउल्लाह खान, धर्मेंद्र सिंह आदि का सहयोग रहा। संस्था के उपाध्यक्ष ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना कर उत्साहवर्धन किया। समूह निदेशक डा. एन. के. शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण का विशेष सहयोग रहा।