लेटेस्टशिक्षा

आरकेजीआईटी में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित

गाजियाबाद। आरकेजीआईटी में रिसर्च एडवांसमेंट एंड फ्यूचर स्कोप आॅफ रिसर्च इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विषय पर एक सप्ताह (6 से 10 सितंबर, 2021) की अंतरराष्ट्रीय आॅनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जामिया मिलिया इस्लामिया के डीन इंजीनियरिंग प्रोफेसर डॉक्टर इब्राहिम ने रिसर्च की महत्ता और गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के गेस्ट आॅफ आॅनर यूनिवर्सिटी आॅफ अलबामा ( यूएसए) के प्रोफेसर विशाल गुप्ता ने छात्रों की, अध्यापकों की एवं इंडस्ट्री में कार्यरत लोगों की रिसर्च के क्षेत्र में भिन्न भिन्न राय पर प्रकाश डाला। सात दिवसीय प्रोग्राम के शुभारंभ पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. डी आर सोमशेखर ने फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की महत्ता पर प्रकाश डाला। इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. यू. के. चौधरी ने प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी दी। कॉलेज के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डीके चौहान एवं डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. विकेश कुमार ने प्रोत्साहन और प्रोग्राम की सफलता की बधाई दी। फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का मुख्य लक्ष्य इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग क्षेत्र में हो रहे विकास को विस्तार से समझाना एवं रिसर्च को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के अंत में प्रोग्राम के कन्वीनर जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर डॉ. अरुणेश कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। प्रथम दिन के पहले सत्र में डॉ. डी. के. चतुर्वेदी (डी. ई. आई. दयालबाग) ने सोलर पावर फॉरकास्टिंग और प्लानिंग विषय पर अपनी बात कही। दूसरे सत्र में आईआईटी पटना के डॉ. सुधीर कुमार ने इंटरनेट आॅफ थिंग्स के एप्लीकेशन पर अपना पक्ष रखा। कोआॅर्डिनेटर आलोक त्यागी और हरेंद्र यादव ने प्रोग्राम का सफल संचालन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button