गाजियाबाद। आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस में रिसर्च सेल के द्वारा शिक्षकों एवं शोधार्थियों के लिए एक फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम एक सप्ताह तक चलेगा जिसका आरम्भ मंगलवार को किया गया। समापन 4 सितंबर को होगा। इसका विषय पीएलएस – एसईएम, स्केल डेवलपमेंट एंड रिसर्च पेपर राइटिंग रखा गया। इसके अंतर्गत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा विभिन्न वक्ताओं द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागी को गुणात्मक और मात्रात्मक अनुसंधान दृष्टिकोण के मूल सिद्धांतों के साथ-साथ सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके डेटा विश्लेषण टूल से परिचित कराना है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. पूजा खत्री (प्रोफेसर , आई पी यूनिवर्सिटी ) एवं संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के आलावा भारत के कई अन्य संस्थानों से प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण किया गया। जिसमें आईआईटी इलाहाबाद, एमिटी यूनिवर्सिटी , जामिया मिल्लिया दिल्ली एवं यूनिवर्सिटी आॅफ कश्मीर प्रमुख रहे।
संस्थान के निदेशक द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए रिसर्च की महत्ता एवं उपयोग को समझाते हुए रिसर्च को सही तरीके से करने की सलाह दी। वहीं प्रथम दिन की वक्ता डॉ. पूजा खत्री (प्रोफेसर , आई पी यूनिवर्सिटी ) द्वारा सम्बोधित करते हुए अपने रिसर्च के प्रति ईमानदार रहने को कहा, साथ ही कहा की अपने मूल्य को समझे और जो भी करें दिल से करें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा रस्तोगी (हेड-एमआईबीएवं रिसर्च सेल) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन असिस्टेंट प्रोफेसर कोमल कपूर द्वारा धन्यवाद कर किया गया।