उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
मीना मंच कार्यशाला में सुगमकर्ताओं को किया गया सम्मानित

- बालिकाएं होंगी शिक्षित तभी रहेगी सुरक्षित और सम्मानित
गाजियाबाद। खंड शिक्षा अधिकारी लोनी सर्वेश कुमार और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल के निर्देशन में एक दिवसीय मीना मंच सुगमकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आरंभ खंड शिक्षा अधिकारी के उद्बोधन के साथ हुआ जिसमें उन्होंने सभी सुगमकर्ताओं को मीना मंच के माध्यम से बालिका शिक्षा में सक्रिय रहने हेतु निर्देश दिए। जिला समन्वयक कुणाल मुदगल ने सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित मीना मंच की महत्व पर बात करते हुए कहा कि मीनामंच के माध्यम से आप सभी बालिकाओं को जीवन के व्यवहारिक पक्ष को आत्मविश्वास के साथ जीने के लिए तैयार करते हैं, शिक्षा के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास तथा सुरक्षा के हुनर व हौसला प्रदान करते हैं, अत: आप सब अत्यंत संवेदनशील कार्य को मीना मंच के माध्यम से यथार्थ के धरातल पर उतारते हैं। जनपद नोडल बालिका शिक्षा पूनम शर्मा द्वारा बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए विशेष जानकारी साझा की गई एवं हेल्पलाइन नंबरों के विषय में सभी सुगमकर्ताओं को बताया गया। कार्यशाला का संचालन ब्लॉक जेंडर नोडल लता शर्मा, प्रीति अग्रवाल, मीनाक्षी व अतर सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला के दौरान पीपीटी के माध्यम से मीना मंच के उद्देश्यों कार्यों एवं साप्ताहिक गतिविधियों के विषय में विस्तार से चर्चा लता शर्मा द्वारा की गई व टूल-10 भरने का डेमो दिया गया। प्रीति अग्रवाल द्वारा स्कूल चलो अभियान रोल प्ले, 6 कॉमिक बुक्स के बारे में सभी सुगमकर्ताओं को जानकारी दी गई। मीनाक्षी द्वारा बालिकाओं की शिक्षा सशक्तिकरण और उनकी जागरूकता हेतु चलाए जा रहे अभियानों के विषय में जानकारी दी गई। अतर सिंह ने सेल्फ डिफेंस और बालिकाओं और महिलाओं की सशक्तिकरण के विषय में बताया। जिला समन्वयक कुणाल मुदगल द्वारा मीना मंच के सशक्त रूप से उपयोग करने और बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने व नामांकन बढ़ाने के लिए अपील की गई। अंत में सभी सुगमकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुगमकर्ता रूबी शर्मा, सारिका जैन, किरन लोहिया अनुपम एवं ममता द्वारा सक्सेस स्टोरी के विषय में बताया गया।