नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में एक वैन में धमाका होने से तीन चीनी महिलाओं समेत चार की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वैन में जब विस्फोट हुआ तब उसमें तीन विदेशी चीनी महिलाएं थीं। ये तीनों विदेशी चीनी महिलाएं कराची यूनिवर्सिटी के अंदर आईबीए संस्थान में चीनी विषय पढ़ाती थीं। मोटरसाइकिल पर वैन के पीछे रेंजर्स के दो जवान सवार थे। धमाके के दौरान वे भी घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के अलगाववादी समूह ने ली है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना का संज्ञान लिया है और आतंकवाद निरोधी विभाग और एसएसपी ईस्ट को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। शाह ने घायलों को दाउ यूनिवर्सिटी अस्पताल में स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए हैं।