- वैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया सर्च अभियान
- दबिश के दौरान एक अभियुक्त को एक जरिकेन में 4.5 ली. अपमिश्रित शराब, 60 पव्वै बरामद
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन में आबकारी विभाग एवं गाजियाबाद पुलिस द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा सेक्टर-3 मय आबकारी स्टाफ एवं ट्रोनिका सिटी पुलिस स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर-3 स्थित ट्रोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया, आवास विकास, मंडोला स्थित संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गयी। छापेमारी में नवादा कट के पास अभियुक्त जोगेंद्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मंडोला, ट्रोनिका सिटी को एक जरिकेन में 4.5 लीटर अपमिश्रित शराब, 60 पौवे अवैध देशी शराब संतरा हरियाणा मार्का, 14 पौवे खाली शीशी, 450 ग्राम यूरिया एवं परिवहन के लिए प्रयुक्त पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 60/63/72 एवं भा.द.वि. की धारा 272/273 में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।