गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार छापामार अभियान चलाया जा रहा है। लोनी एवं टीला मोड़ क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा सेक्टर-3, अखिलेश वर्मा सेक्टर-1, त्रिभुवन सिंह सेक्टर-2, आशीष पांडेय सेक्टर-4, रमा शंकर सिंह क्षेत्र-2, अरूण कुमार सेक्टर-6 एवं प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक मय आबकारी स्टाफ द्वारा सेक्टर-3 स्थित भूपखेड़ी, रिस्तल, राजपुर और भनेड़ा के जंगल एवं हिंडन खादर क्षेत्र एवं संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गयी। हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान लगभग 400 कि.ग्रा. लहन एवं रिस्तल ग्राम स्थित बड़े तालाब के निकट खाली अहाते से लगभग 14 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त करते हुए उक्त लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी मौर्य सेक्टर-5 द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित व बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों जैसे रैपिड इंजीनियरिंग कंपनी, श्री गोपाल सेल्स, एजे पैकेजिंग, इमेन्स सॉल्यूशन, सक्षम प्रिंट एंड पैकेजिंग आदि की चेकिंग/निरीक्षण प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग एवं सहायक आयुक्त उद्योग (जिला उद्योग केंद्र) की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। बंद व संचालित औद्योगिक इकाइयों की चेकिंग व जांच के दौरान कहीं पर भी अवैध मादक पदार्थ/वस्तु के निर्माण व भंडारण का कोई भी सामान/उपकरण आदि की बरामदगी नहीं हुई है।