राज्यलेटेस्ट

22 जनवरी के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सभी लाइव देखें: योगी

  • 14 जनवरी को गांवों एवं कस्बों में स्वच्छता के वृहद अभियान में भागीदार बनें
    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जंगल कौड़िया, गोरखपुर स्थित महंत अवेद्यनाथ स्टेडियम में सांसद खेल एवं लोक कला महाकुम्भ 2023-24 के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स आदि खेल प्रतियोगिताओं के विजताओं को पुरस्कार वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज स्वामी विवेकानन्द जी की पावन जयन्ती है। देश के गौरव को वैश्विक मंच पर पहुंचाने वाले स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती पर आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं को एक नई प्रेरणा प्रदान कर रहा है। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजक सांसद रवि किशन शुक्ल, विजेता एवं भागीदार इस भव्य आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं। आज से 7 वर्ष पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की खेल अवसंरचना की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। आज इस क्षेत्र में स्टेडियम के साथ अखाड़ा एवं खेलकूद की अन्य विधाओं के लिए भी मंच उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों एवं कलाकारों के लिए खेल मंच के साथ यहां आॅडिटोरियम भी बनाया गया है। इससे यहां खेल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हो सकेगा। यह सभी कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से ही सम्भव हो पा रहे हैं।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धा हमेशा स्वस्थ होती है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में खेलो इंडिया कार्यक्रम, फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता एवं अन्य विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से खेल गतिविधियों को बढ़ाया गया है। परिणामस्वरूप प्रत्येक गांव में आज स्वस्थ खेल प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है।
    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास के साथ बेहतर स्वास्थ्य हेतु शारीरिक फिटनेस के लिए खेल गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है। जो व्यक्ति शारीरिक रूप से फिट होगा, वहीं मानसिक रूप से भी फिट होगा। उन्हांने कहा कि हमें विद्यार्जन के साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सर्वांगीण विकास का रास्ता भी यहीं से आता है। आज सरकार की यह मुख्य मंशा है कि राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले। उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य है, जिसने अपनी खेल नीति के माध्यम से ओलम्पिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ, विश्व चैम्पियनशिप एवं राष्ट्रीय खेल पदक विजेता युवाओं को आर्थिक पुरस्कार के साथ सरकारी नौकरी देने का प्राविधान किया है। हाल ही में एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता पारुल चौधरी ने सरकार के प्रोत्साहन कार्यों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि सरकार द्वारा पदक विजेता को डिप्टी एसपी के पद पर नियुक्ति देने के प्राविधान से प्रेरित होकर ही, उन्होंने चीन के मजबूत खिलाड़ी को हराकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई सरकार की नीति या कार्यक्रम से प्रेरित होकर आगे बढ़ता है, तो यह सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ओलम्पिक में एकल वर्ग के खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर 6 करोड़ रुपये व रजत व कांस्य पदक जीतने पर धनराशि एवं सरकारी नौकरी का प्राविधान किया गया है। प्रदेश सरकार सुदृढ़ खेल अवसंरचना को बढ़ाने के लिए हर जनपद में स्टेडियम, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम तथा ग्राम स्तर पर खेल का मैदान, ओपेन जिम एवं स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराने के कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ा रही है। शासन के इन कार्यां का यह उद्देश्य है कि प्रदेश का युवा शैक्षिक गतिविधियों के साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक परम्पराओं में भी आगे बढ़ सके।
    मुख्यमंत्री ने मकर संक्रान्ति की बधाई देते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी को मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने भव्य मन्दिर में विराजमान होंगे। प्रधानमंत्री के कर-कमलों से अयोध्या में भव्य मन्दिर के निर्माण के साथ ही, प्रभु श्रीराम का विराजमान होना एक नए युग की शुरूआत होगी। हमारा दायित्व है कि आगामी 14 जनवरी को अपने गांवों एवं कस्बों में स्वच्छता के वृहद अभियान में भागीदार बनें। मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर किसी जरूरतमन्द एवं गरीब को खिचड़ी वितरण करके उसे भोजन देने का कार्य करें। 16 जनवरी, 2024 से प्रत्येक देव मन्दिर में अखण्ड रामायण का पाठ व राम नाम संकीर्तन कार्यक्रम हो। यह कार्यक्रम लगातार चले। आप सभी आगामी 22 जनवरी के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखें। इसके बाद अपने गांवों व कस्बों में भण्डारे का आयोजन करें। उस दिन किसी जरूरतमंद को ऊनी गर्म कपड़े भी दान करें। अपने घरों, कस्बों, मन्दिरों, घाटों एवं अन्य सभी जगहों पर श्रीराम ज्योति जलाकर भव्य दीपोत्सव मनाएं। इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button