




गाजियाबाद। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार के दिशा—निदेर्शों के क्रम में ”सुशासन सप्ताह” मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में ”प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीएम विमल कुमार शर्मा द्वारा शिरकत की गयी। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा पूर्व डीएम विमल कुमार शर्मा को कलेक्ट्रेट और विकास भवन का निरीक्षण कराया गया। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्य अतिथि द्वारा प्रार्थियों से मुलाकात की गयी और मौके पर उनकी समस्या का निराकरण कराया गया। कलेक्ट्रेट और विकास भवन में हुए विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा कराये गये विकास कार्य सहित अन्य कार्य सोच से परे है, बहुत बेहतरीन बदलाव हुए है। कार्य में पारदर्शिता लाने का जो प्रयास आप लोगों द्वारा कराया जा रहा है वह सराहनीय है, इससे आम जनमानस को लाभ पहुंचेगा और सरकार की अच्छी व साफ छवि जनता में रहेगी।