देहरादून। भारी वर्षा के बीच भी गुजराड़ा गांव स्थित जनचेतना केन्द्र में चल रहे पठन-पाठन का कार्य बदस्तूर जारी है। बारिश का बच्चों पर कोई असर नहीं हो रहा है और वे पूरे मनोयोग से केन्द्र में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बीते दिन भी लगभग तीस बच्चों ने केन्द्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ अन्य विषयों की शिक्षा देने के बाद ट्रेक सूट भी वितरित किए गए। ट्रेक सूट वितरण का अभियान पिछले तीन दिन से चल रहा है। ये ट्रेक सूट गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार रवि अरोड़ा ने नवजन चेतना को इन गरीब बच्चों के लिए प्रदान किए थे। गुजराड़ा से भी अलग क्षेत्रों में कुछ एनजीओ भी गरीब बच्चों के लिए कार्य कर रहे हैं, वे भी अपने बच्चों को बांटने के लिए ट्रेक सूट लेकर गए हैं। ट्रेक सूट वितरण कार्यक्रम में प्रमुख अध्यापिका रचना बहल, केन्द्र को विशेष सहयोग दे रहे रमेश पेटवाल व कंप्यूटर प्रभारी सुश्री आंचल मौजूद रहे। केन्द्र के संचालक कमल सेखरी ने सभी का आभार व्यक्त किया और रवि अरोड़ा को धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी बच्चों के लिए केन्द्र को इसी तरह का सहयोग करने का अनुरोध किया।