उद्यमी उपेन्द्र गोयल ने टीबी मुक्त गाजियाबाद के लिए बढ़ाया हाथ, 10 टीबी मरीजों के पोषण को दिये तीस हजार रुपए

गाजियाबाद। टीबी मुक्त भारत और टीबी मुक्त गाजियाबाद को लेकर एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग वृहद स्तर पर जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहा है वहीं स्थानीय उद्यमी, सामाजिक संस्थाएं भी टीबी मरीजों को गोद लेने, टीबी मरीजों को पोषण पोटली देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इसी कड़ी में एआईएमओ (यूपी स्टेट बोर्ड) के उपेंद्र गोयल द्वारा क्षय रोग पीड़ित 10 रोगियों को भावनात्मक सहयोग एवं पोषण सहायता हेतु गोद लिया गया। उपेन्द्र गोयल द्वारा शांति स्वयं सहायता समूह को 10 रोगियों की 6 माह के पोषन सहायता हेतु 30 हजार रुपए का चेक प्रदान कर दिया गया। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव ने उपेन्द्र गोयल का आभार प्रकट किया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि उपेंद्र गोयल नगर के सबसे पुराने व्यापारी घराने से हैं। उनके पिता स्वर्गीय मनमोहन गोयल नगर के औद्योगिकरण में बीज रूप में योगदान देने वाले वरिष्ठ उद्यमी और समाजसेवी थे। डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि क्षय रोगियों के उपचार में पोषण का अत्यधिक महत्व होता है, अच्छे पोषण की सहायता से रोगी तेजी से ठीक होता है। प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के सपने को पूरा करने के प्रयास में उपेंद्र गोयल का प्रयास भी सराहनीय है ।