- 16 दिनों में स्वच्छता जन जागरूकता हेतु आयोजित होंगे 17 कार्यक्रम
- सांसद व महापौर द्वारा दिलाई गई स्वच्छता की शपथ, हिंडन घाट पर किया पौधारोपण
गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के क्रम में प्लॉग कार्यक्रम का आयोजन किया गाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा वर्ग ने प्रतिभाग किया। संसद अतुल गर्ग व महापौर सुनीता दयाल द्वारा सफाई मित्रों के सराहनीय कार्यों पर उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। प्लॉग रन के क्रम में हिंडन घाट के समीप अभियान के रूप में सफाई भी की गई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा पार्षदों तथा अतिथियों का स्वागत किया गया, साथ ही कार्यक्रम की शुरूआत में युवा पीढ़ी को स्वच्छता के प्रति मोटिवेट भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के क्रम में 16 दिन के भीतर 17 एक्टिविटी स्वच्छता जागरूकता हेतु की जाएंगी, जिसमें हर वर्ग को जोड़कर नगर निगम कार्य करेगा। अधिकारियों व एसबीएम टीम द्वारा कार्य योजना तैयार की जा चुकी है, जिसके क्रम में स्वच्छता की भागीदारी, सफाई मित्र सुरक्षा, जीरो वेस्ट इवेंट, स्वच्छता संवाद, स्वच्छ वार्ड कंपटीशन, स्वच्छ भारत दिवस व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 26 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर तक 155 घंटे का लगातार महासफाई अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें रोटरी गाजियाबाद में युवा वर्ग का विशेष सहयोग रहेगा। हिंडन घाट पर प्लाग रन कार्यक्रम के क्रम में स्वच्छता का संदेश देते हुए हवा में गुब्बारों को छोड़ा गया। हम सबका हो यह सपना, स्वच्छ हो संपूर्ण भारत अपना का संदेश देते हुए सेल्फी भी हुईं, महापौर सुनीता दयाल तथा अतुल गर्ग संसद द्वारा हिंडन घाट पर वृक्षारोपण करते हुए शहर वासियों को पौधारोपण के लिए भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, व्यापारी वर्ग, शिक्षा संस्थान व कई सामाजिक संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया। 2 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम में लगातार इसी प्रकार शहर में स्वच्छता को लेकर अभियान जारी रहेगा, इसके लिए नगर आयुक्त द्वारा युवा वर्ग का आह्वान किया गया।