उत्तर प्रदेशगाजियाबादशिक्षा

केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स में एंडेवर 2025 ई-समिट का भव्य शुभारंभ

गाजियाबाद। नवाचार और उद्यमिता की भावना को समर्पित, केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स में 11वें वार्षिक ई-समिट एंडेवर की शुरूआत बड़े ही जोश और उत्साह के साथ हुई। इस आयोजन का संचालन टीम ई-सेल काईट द्वारा किया गया, और गूगल डेवलपर स्टूडेंट्स क्लब (जीडीएससी) के सहयोग में स्प्रिंटहैक्स 3.0 (दो-दिवसीय हैकाथॉन), का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ, समारोह के मुख्य अतिथि, कमांडर दीपक नौटियाल (रक्षा नवाचार संगठन में डिप्टी प्रोग्राम डायरेक्टर) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. राखी बक्शी (पत्रकार, मीडिया स्ट्रेटजिस्ट और पूर्व दूरदर्शन एंकर) द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई। इस कार्यक्रम में डॉ. मनोज गोयल (संयुक्त निदेशक), डॉ. आदेश पांडे (निदेशक – एकेडमिक्स), सौरव कुमार (जीएम – टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर), डॉ. विनीत शर्मा (एचओडी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग), डॉ. प्रीति चिटकारा (हेड, पीआर और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग) के साथ-साथ संस्थान के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। मुख्य अतिथि कमांडर दीपक नौटियाल ने छात्रों से कहा कि फोकस और अनुशासन ही सफलता की कुंजी हैं। सेना की जिंदगी सिर्फ एक नौकरी नहीं होती, यह एक जीवनशैली है। उन्होंने काईट की समग्र विकास पर ध्यान देने की भावना की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि, डॉ. राखी बक्शी ने कहा कि आज के सपने देखने वाले ही कल के करने वाले बनते हैं। उन्होंने छात्रों को अपनी बात और अपने विचार सामने लाने के लिए प्रोत्साहित किया, और संप्रेषण के महत्व को हर क्षेत्र में रेखांकित किया।
इसके बाद मुख्य वक्ता सत्र शुरू हुआ, जिसमें तीन प्रेरक व्यक्तित्वों ने अपनी जीवन यात्रा साझा कीे श्री रामवीर तंवर, जिन्हें पॉन्ड मैन आॅफ इंडिया कहा जाता है, ने अपने संगठन ‘से अर्थ’ और ‘पॉन्डमैन इंटरप्राइजेज’ के माध्यम से 80 से अधिक जलाशयों को पुनर्जीवित किया है। उन्होंने अपनी शुरूआत से लेकर ‘थे फ्रेग्रेन्स सोसाइटी’ जैसी पहलों के बारे में बताया, जो प्रदूषित जमीन को सुंदर बनाने की कोशिश है। आशुतोष बर्नवाल, ‘बड़ी 4 स्टडी’ और ‘काइंडसर्कल’ के संस्थापक हैं। उन्होंने बताया कि कैसे आर्थिक कठिनाइयों से जूझते हुए उन्होंने ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जिससे अब तक 80 लाख से अधिक छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ मिल चुका है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आपके पास जो संसाधन हैं—लाइब्रेरी, इंटरनेट, सीखने की भूख इन्हीं से आप आगे बढ़ सकते हैं।
राजीव सिक्का, जो तीन दशकों से भी अधिक समय से आयल और गैस इंडस्ट्री में नेतृत्वकारी भूमिका में रहे हैं और इंडियन आइल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व सीईओ रह चुके हैं, ने अपनी यात्रा साझा की। हाल ही में हार्ट सर्जरी से गुजरने के बावजूद, उनका जोश और सीखने का जुनून प्रेरणादायक था। यह उद्घाटन समारोह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि एक ऐसा मंच था जहाँ अनुभव, ऊर्जा और प्रेरणा ने मिलकर काईट के छात्रों को भविष्य की ओर आगे बढ़ने की नई दिशा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button