राज्यलेटेस्ट

युवाओं और महिलाओं का सशक्तिकरण फांउडेशन की पहली प्राथमिकता: सिंह

हैदराबाद। मौलाना आजाद एजूकेशन फांउडेशन , सीखो कमाओ व अन्य योजनाओं द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित कराकर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करा कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है। इसके लिये युवाओं व महिलाओं का सशक्तिकरण फांउडेशन की पहली प्राथमिकता है । यह जानकारी यहां सूर्यापेट में डाटाप्रो प्रा. लि. द्वारा एमएईएफ के सहयोग से सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं को डोमेस्टिक डाटा एंट्री ओपरेटर की ट्रेनिंग के लिए आयोजित सेन्टर पर निरीक्षण के पश्चात, युवाओं को सम्बोधित करते हुए एमएईएफ के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने कही। श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार व केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी का संकल्प है कि बेहतर समाज निर्माण के लिये युवाओं का शिक्षित होकर रोजगार के साथ आत्मनिर्भर होना व महिलाओं का सशक्तिकरण भी जरूरी है, इसीलिए इस दिशा में बेहतर कार्य हो रहा है । इस सेन्टर पर पचास प्रतिशत से अधिक महिलाएँ प्रशिक्षण ले रहे हैं।उस्ताद, नई मंजिÞल, नई रोशनी, कौशल विकास योजना व सीखो कमाओ योजना इसी सकंल्प को पूरा कर रही हैं । इन योजनाओं द्वारा फांउडेशन व अल्पसंख्यक मन्त्रालय, केन्द्रीय मंत्री जनाब मुख़्तार अब्बास नकवी के मार्गदर्शन में गत सात वर्षों में लगभग 14 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कराकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं, इनमें पचास प्रतिशत लड़कियॉ हैं। कौशल विकास व अन्य योजनाओं की पूरी जानकारी फांउडेशन व मन्त्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। श्री सिंह ने बताया कि फांउडेशन बच्चियो की शिक्षा के लिये छात्रवृत्तियाँ भी दे रहा है।कार्यक्रम में सरदार एस पी सिंह ने अल्पसंख्यकों के लिए फांउडेशन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में डाटा प्रो के स्टेट हेड जी रविन्दर, हरि कुमार, सुधाकर, वमशी कृष्णा, रमादेवी, शेख आसमाँ , शेख समीना, शेख अफरोज, शेख अलफिया, शेख इमरान, मानसा व वीर रामया आदि उपस्थित थे । बच्ची मानसा व वीर सामया ने श्री सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।श्री सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त किए बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button