- निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के दिए दिशा निर्देश
गाजियाबाद। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त नगर निगम क्षेत्र हेतु प्रेक्षक/प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं उद्योग नरेंद्र भूषण ने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आरओ/एआरओ के साथ-साथ नगर निगम महापौर पद प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं के संग बैठक की। प्रेक्षक नरेंद्र भूषण ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया को निर्भीक, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया में विभिन्न व्यवस्था हेतु नियुक्त किये गये अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न व्यवस्थाओं में लगाये गये राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमणशील रहकर निर्वाचन प्रक्रिया पर सतर्क नजर बनाये रखें ताकि किसी भी समस्या का समय रहते निराकरण किया जा सके। उन्होंने सभी प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं से आदर्श आचार संहिता का पालन करने व टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को निर्भीक वातावरण में निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराए जाने की आपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी तय व्यय की सीमा के भीतर ही खर्च करें, उन्होंने मेयर प्रत्याशियों से अपने अभिकर्ताओं को ट्रेंनिंग देने की बात कही। उन्होंने संबंधित चुनाव अधिकारियों से प्रत्याशियों से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा तथा ईवीएम मशीनों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने की जानकारी सभी प्रत्याशी को दिए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में लड़ रहे प्रत्याशियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसी क्रम में नगरीय निकायों हेतु प्रेक्षक/अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज पुष्पराज सिंह ने पालिका परिषद खोड़ा, नगर पंचायत डासना के अध्यक्ष पद प्रत्याशी व उनके अभिकर्ताओं के साथ आरओ/एआरओ की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने सभी प्रत्याशियों को चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी दलों के प्रत्याशी भ्रामक खबरों से दूर रहकर टीम भावना के साथ चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग दें। अध्यक्ष पद प्रत्याशी अपने अभिकर्ताओं को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करें जिससे मतदान के दिन कोई दिक्कत न आए।