गाजियाबाद। ईलाक्षी क्लब द्वारा हरियाली तीज के उपलक्ष्य में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थल द ईट्री ,सिटी क्लब, गोल्फ लिंक्स , एन एच 24 गाजियाबाद रहा। इस अवसर पर डांस समेत अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत क्लब की अध्यक्षा पुनिता त्यागी ने सभी सदस्यों को तीज की बधाई देकर की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कोरोना ने लोगों के जीवन को बदल दिया और सभी लोगों को इस मुश्किल घड़ी में मजबूत रहने और एक दूसरे का सहारा बनने की अपील की गईञ कार्यक्रम की सदस्य शिवानी अग्रवाल ने सभी को खेल खिलाये। पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने कॉमेडी, गाना, किस्से आदि सुनाकर अपनी सहभागिता निभाई। पारम्परिक पोशाकों में दिख रहीं ईलाक्षी क्लब की सभी सदस्यों ने नाच-गाने के साथ-साथ समारोह के सभी कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में अध्यक्षा पुनिता त्यागी, ट्रेजरार सीमा सिंह, नीरू, सीमा श्रीवास्तव, डॉ. मंजू, शिवानी, डॉ. सरिता, मनिका, सारिका ने खूब आनंद लिया। पूरा कार्यक्रम कोरोना की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए मनाया गया।
अंत में ईलाक्षी कल्ब की ट्रेजरार फैशन डिजाइनर सीमा सिंह ने सभी सदस्यों को एक खास संदेश देकर कार्यक्रम का समापन किया।