गाजियाबाद। ईलाक्षी क्लब द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक मीडिया स्टूडियो में सुन्दर आयोजन किया गया जिसमें मुहावरे, दोहे और हिन्दी के नारों के माध्यम से अपनी बात को रखने का अनूठा प्रयोग किया। कार्यक्रम की होस्ट डॉ. सरिता शर्मा रहीं और मुख्य अतिथि कवियित्री डॉ. श्वेता त्यागी रहीं। कार्यक्रम की शुरूआत में क्लब की सदस्याओं ने अतिथि डॉ. श्वेता त्यागी का स्वागत किया। उसके बाद डॉ. सरिता शर्मा द्वारा कवियित्री डॉ. श्वेता त्यागी का साक्षात्कार लिया गया, जिसके दौरान साहित्य और काव्य के विषय में चर्चा की गयी। इस अवसर पर उन्होंने कविता पाठ भी किया, जिसका सभी ने बहुत आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान ईलाक्षी क्लब की सदस्याओं ने बढ़ चढ़कर मुहावरे, दोहे और नारा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। क्लब की फाउंडर प्रेसिडेंट पुनीता त्यागी ने एक बहुत रोचक कविता सुनाई, जिसका शीर्षक था बड़े बावरे हिंदी के मुहावरे, क्लब की वर्तमान प्रेसिडेंट रीना जैन ने हिन्दी का महत्व बताते हुए कविता सुनायी जिसका शीर्षक था बात सम्मान की है। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दी गयीं। कार्यक्रम के दौरान क्लब की फाउंडर प्रेसिडेंट पुनिता त्यागी, ट्रेजरर सीमा सिंह, वर्तमान प्रेसिडेंट रीना जैन, डॉ. सरिता शर्मा, पूनम यादव और शीतल मलिक आदि मौजूद रहीं।