राजनीति

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रयास लाया रंग, निजी स्कूल ने गरीब बच्चे का किया दाखिला

गाजियाबाद। गत दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजियाबाद महानगर द्वारा विजय नगर स्थित एक निजी पर धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन लगभग 4 घंटे तक चला जिसमें विद्यालय प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई न करने का भाव प्रकट किया गया। हंगामा बढ़ता देख और सूचना मिलने के बाद भी विद्यालय के डायरेक्टर स्कूल में नहीं पहुंचे जबकि विजयनगर थाना प्रभारी व खंड शिक्षा अधिकारी डटे रहे । एबीवीपी के महानगर मंत्री तनिष्क शिशोदिया ने बताया कि लोकतंत्र में भी एक गरीब परिवार के बच्चे के दाखिले के लिए इतना संघर्ष और प्रदर्शन करना पड़ रहा है, यह दर्शाता है कि स्कूल प्रबंधन कितनी हठधर्मिता करता है। आखिरकार विद्यालय के डायरेक्टर ने विर्द्यार्थयों की बात को सुना और छात्र को एडमिशन की स्वीकृति खंड शिक्षा अधिकारी व एसएचओ के समक्ष दी। इस मौके पर प्रांत मंत्री क्षमा शर्मा , महानगर सहमंत्री नोमिष पांडेय , महानगर एसएफएस संयोजक हिमांशु शर्मा , महानगर खेलों भारत सहसंयोजक प्रतीक वत्स , नगर अध्यक्ष कुलदीप आर्य ,पवन तोमर , मोहित सोलंकी , जीत सोलंकी ,आर्य भट्ट , आर्यन सरोहा , आशीष सेनी , अमन सेनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button