- स्कूल के नवनिर्मित भवनों का किया शिलान्यास
नई दिल्ली। मौलाना आजाद एजूकेशन फांउडेशन (अल्पसंख्यक कार्य मन्त्रालय- भारत सरकार) ग्रांट इन ऐड योजना से स्कूलों के स्तर को सुधारने के साथ साथ, कौशल विकास योजनाओं द्वारा अल्पसंख्यक युवाओं व महिलाओं को प्रशिक्षित कराकर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करा कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है। भिरिंडियारा व होडक, भुज में एमएईएफ के सहयोग से ग्रांट इन ऐड योजना में बन्नी पच्छम एजूकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट व होडक एजूकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी को हाईस्कूल भवन के उच्चीकरण के लिये दी गई ग्रांट से निर्मित भवनों का शिलान्यास करने के पश्चात उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि बिना तुष्टिकरण के बेहतर समाज निर्माण के लिये सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास तथा सबका प्रयास जरूरी है। आठ वर्षों में सभी वर्गों के सहयोग से देश में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हंै। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी का मानना है कि इसके लिये युवाओं व बच्चियों का शिक्षित होकर रोजगार के साथ आत्मनिर्भर होना भी जरूरी है। केन्द्रीय मंत्री व फांउडेशन के अध्यक्ष नकवी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इस दिशा में अल्पसंख्यक मन्त्रालय द्वारा उनके सशक्तिकरण के लिये बेहतर कार्य किये जा रहे है। उस्ताद, ग्रांट इन ऐड, नई मंजिÞल, नई रोशनी, कौशल विकास योजना व सीखो कमाओ योजना इसी सकंल्प को पूरा कर रही हैं। हुनरहाट स्वदेशी तथा वोकल फार लोकल के सकंल्प को पूरा कर रहे हैं। इन योजनाओं द्वारा अल्पसंख्यक मन्त्रालय द्वारा गत आठ वर्षों में लाखों युवाओं को प्रशिक्षित कराकर रोजगार व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये हैं, इनमें पचास प्रतिशत लड़कियां हैं। सरदार एसपी सिंह ने बताया कि फांउडेशन बच्चियों की शिक्षा के लिये आनलाइन छात्रवृत्तियां भी दे रहा है। कार्यक्रम में सरदार एसपी सिंह ने अल्पसंख्यकों के लिए फांउडेशन की योजनाओं की जानकारी देते हुए मन्त्रालय की सात वर्ष की उपलब्धियों की पुस्तिका भी दी। कार्यक्रम में ट्रस्टी मियाल खान मुतवा, अमीर फैजल मीर खान व मियां खान मुतवा, हसम मंधारा, वसंत गाडवी, फकीर इस्माइल, रमजान हालेपोतरा, खान मोहम्मद, मूसा राय सिंह, साहू पठान आदि उपस्थित रहे। स्कूल के ट्रस्टियों ने फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान भी किया। ट्रस्टी अमीर फैजल मीर खान ने स्कूल को फांउडेशन द्वारा दी गई सहायता के लिये केन्द्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए केन्द्रीय मंत्री जनाब मुख़्तार अब्बास नकवी को धन्यवाद दिया।