गाजियाबाद। तीन टीमों के बीच शुरू हुई त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला मैच एएम क्रिकेट अकैडमी व दिनेश वर्मा क्रिकेट फाउंडेशन के बीच खेला गया। मैच में एएम क्रिकेट अकैडमी ने दिनेश वर्मा क्रिकेट फाउंडेशन को 98 रन से हराया। डीएवी क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में टॉस जीतकर एएम क्रिकेट अकैडमी ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में चार विकेट पर 218 रन का मजबूत स्कोर खडा किया। नवीन कुमार ने सबसे अधिक 66 रन बनाए। कप्तान पार्थ जाधव व विक्रांत कुमार सिंह ने 46-46 रन का योगदान दिया। पवन ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिनेश वर्मा क्रिकेट फाउंडेशन 26ण्1 ओवर में 120 रन पर आउट हो गया। ऋषभ शर्मा ने 33 रन की पारी खेली वहीं पवन ने 18 रन व दक्ष ने 15 रन का योगदान दिया। पार्थ जाधव ने नौ रन देकर तीन विकेट तथा अर्थम जैन ने तीन रन देकर व आर्यन कौशिक ने 13 रन देकर दो-दो विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार बल्ले व गंदे दोनों से शानदार प्रदर्शन करने के लिए पार्थ जाधव को दिया गया।