अन्तर्राष्ट्रीयस्लाइडर
भूकंप से म्यांमार में तबाही, एनडीआरएफ ने 14 टन भेजी राहत सामग्री
Earthquake devastates Myanmar, NDRF sends 14 tonnes of relief material

गाजियाबाद। म्यांमार में आए भूकंप के बाद वहां सैंकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। काफी हानि भूकंप प्रभावित क्षेत्र में हुई है। इसके लिए एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन ने भूकंप प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्री की पहली खेप (14 टन सामग्री) भेजी है। इस खेप में प्रभावित लोगों की सहायता के लिए भोजन, चिकित्सा सहायता, आश्रय सामग्री सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। यह पहली खेप हिंडन एयरबेस से भारतीय वायु सेना के आईएएफ विमान के जरिए म्यांमार भेजी गई है। इस अवसर पर एनडीआरएफ के अधिकारी व वायु सेना के अधिकारी मौजूद रहे।