पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर गाजियाबाद में व्यापारियों बाजार रखे बंद, फूंका आतंकवाद का पुतला

गाजियाबाद। कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में देश भर में उबाल है। इस घटना के विरोध में गाजियाबाद के सभी व्यापार मंडलों ने एकजुट होकर बाजार बंद का आहवाहन किया। आज सुबह शहर के अधिकतर बाजार बंद रखकर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार ने मांग की कि इस नरसंहार का कड़ा बदला लिया जाए। बाजार बंद के आहवान पर दिल्ली गेट, सिहानी गेट, चौपला,घंटाघर, डासना गेट सहित शहर के प्रमुख बाजार बंद रहे। व्यापारियों ने चौपला पर एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया। व्यापार मंडलों के इस प्रदर्शन में सांसद अतुल गर्ग, शहर विधायक संजीव शर्मा भी शामिल हुए। विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी। किसी भी सूरत में इस हमले के दोषियों को बशा नहीं जाएगा। पूर्व मेयर आशु वर्मा ने कहा कि इस हमले ने एक बार पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है। आज पूरे देश में इस घटना को लेकर नरसंहार हैं। आंतकियों ने निर्दोषों पर गोलियां चलाई। आज देश एकजुट होकर पीड़ितों के साथ खड़ा है। व्यापारी नेता गोपीचंद प्रधान ने कहा कि यह कायरना हरकतों ने बता दिया कि आतंकियों के निशाने पर कौन है। सरकार को चाहिए कि इस हमले का कड़ा से कड़ाजवाब दें ताकि दोबारा आंतकी ऐसी घटना को अंजाम देने का दुस्साहस न करें। पार्षद राजीव शर्मा ने कहा कि आतंकियों को किसी भी सूरत में नहीं बशा जाना चाहिए। उन्हें सेना ढूंढकर मारें, ताकि फिर कोई सर न उठा सके। कश्मीर को अब पूरी तरह से आंतक विहीन करने की दिशा में कठोर कदम उठाने चाहिए। व्यापारियों ने प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद की शवयात्रा निकाली और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्घांजलि भी दी गई। प्रदर्शन करने वालों में गोपीचंद प्रधान, वेद प्रकाश खादी वाले, अशोक चावला, राकेश स्वामी,अनुराग गर्ग,श्रीपाल सिंह, विनय गोयल आदि सभी व्यापार संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।
