
देहरादून। मंगलवार को एक और ऐसी दर्दनाक घटना हुई जिसे सुनकर सभी का कलेजा कांप गया। व्यापार में घाटा होने पर एक कारोबारी ने परिवार के छह सदस्यों के साथ जहर खाकर जान दे दी। एक तरफ हम विश्व में आर्थिक रूप से मजबूत होने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं तो कई सवाल खड़े हो जाते हैं। पंचकूला में एक दर्दनाक घटना में कर्ज से परेशान एक परिवार के 7 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। ये परिवार देहरादून का रहने वाला था और बागेश्वर धाम में हनुमंत कथा सुनने पंचकूला आया था। लौटते समय सभी ने जहर खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में प्रवीन मित्तल उनके माता-पिता पत्नी और बच्चे शामिल हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, पत्नी, मां, दो बेटियां और एक बेटे के रूप में हुई है। सोमवार रात करीब 1:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-27 में मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी गाड़ी में कुछ लोग गंभीर हालत में हैं। पुलिस की ईआरवी पहुंची तो गाड़ी में छह लोग तड़प रहे थे। उन्हें तुरंत सेक्टर-26 स्थित ओजस अस्पताल ले जाया गया। कुछ ही देर बाद घर के बाहर एक और व्यक्ति तड़पता हुआ मिला, जिसे सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सभी सातों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि परिवार पर भारी कर्ज था। प्रवीन मित्तल ने हाल ही में देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का व्यवसाय शुरू किया था, जिसमें उन्हें भारी घाटा हुआ। आर्थिक तंगी के कारण परिवार ने यह दुखद कदम उठाया।